इंदौर

इंदौर में ममता बनर्जी का पुतला दहन, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

Share

 

 

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में राष्ट्रीय हिंदू संगठन का प्रदर्शन

इंदौर। पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज पर कथित अत्याचारों के विरोध में शनिवार को इंदौर के भंवरकुआं चौराहे पर राष्ट्रीय हिंदू संगठन के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

पुतला दहन के दौरान भंवरकुआं पुलिस बल मौके पर तैनात रहा और कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। संगठन का कहना है कि पश्चिम बंगाल में लगातार हिंदुओं के साथ अन्याय, हिंसा और धार्मिक भेदभाव की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिन पर अब केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष केदार पाटीदार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, समाज की एकता और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए हम सभी को संगठित और जागरूक रहना होगा। धर्म, संस्कृति और आस्था पर हमला सहन नहीं किया जाएगा। हिंदू समाज को अब जागरूक होकर अन्याय के विरुद्ध खड़ा होना होगा। यह सिर्फ एक विरोध नहीं, एक सामाजिक चेतना है, जो पूरे देश को एक मजबूत और सशक्त दिशा में ले जाने का प्रयास है।

उन्होंने आगे कहा कि संगठन केवल विरोध तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक विकास, शिक्षा और युवाओं में राष्ट्रप्रेम जागृत करने के लिए भी निरंतर कार्य कर रहा है।

प्रदर्शन में संगठन के कई वरिष्ठ सदस्यगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सचिन मुकाती, समाजसेवी मनोहर पाटीदार, दीपक, मनोज पाटीदार, लोकेश चौधरी, मनोज चौधरी, मनजीत सिंह, रवि सोलंकी आदि शामिल थे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि केंद्र सरकार स्थिति की गंभीरता को समझे और बंगाल में तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लागू करे।

Related Articles

Back to top button