• Fri. Jul 25th, 2025

    बिजली कर्मचारी सुरक्षा मापदंडों के पालन में कोताही नहीं बरते

    ByNews Desk

    Apr 19, 2025
    Share

    इंदौर। (indore, madhya pradesh)। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों से लाइन व ग्रिडों पर कार्य करते समय सुरक्षा के मापदंडों का अक्षरश: पालन करने को कहा है।

    कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम के सख्त निर्देश दिए हैं। ऐसे में लाइनों, ग्रिडों का कार्य करने वाले कर्मचारी सुरक्षा उपकरणों जैसे कि दस्ताने, सीढ़ी, सेफ्टी बेल्ट, इंसुलेटेट प्लायर, डिस्चार्ज राड़ का उपयोग अनिवार्य रूप करें।

    श्री चौहान ने बताया कि लाइन डिस्चार्ज सावधानीपूर्वक करें और अर्थ वायर भी शरीर से पर्याप्त दूरी पर रहे। डबल सर्किट हो तो दोनों ओर सुरक्षा जोन बनाया जाए। सीढ़ी पर चढ़कर कार्य करे तो नीचे हेल्पर अनिवार्य रूप से सीढ़ी को पकड़े रहे, ऐसा सुनिश्चि किया जाए। डीओ को आपरेटिंग राड़ से ही लगाया जाए, बांस या अन्य वस्तुओं का प्रयोग न करें।

    श्री चौहान ने कहा कि सुरक्षा जोन बनाने के बाद भी कर्मचारी अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए उसी तरह कार्य करें मानों वह चालू लाइन पर कार्य कर रहा है। पोल व ग्रिड पर कार्य करते समय कर्मचारी सिर्फ अपने कार्य पर ध्यान दें, मोबाइल का प्रयोग न करें एवं बाहर से आ रहे प्रेशर पर ध्यान नहीं दें। लाइन क्राॅसिंग या डबल सर्किट होने पर कार्य के पहले सुरक्षा उपकरण पहने और सेफ्टी जोन बनाकर ही कार्य की शुरुआत करें।

    पावर ट्रांसफार्मर और वितरण ट्रांसफार्मर की आइल लीकेजिंग समय पर रोकी जाए। एलए (लाइटनिंग अरेस्टर) को भी अनिवार्य रूप से ग्रिड, पावर ट्रांसफार्मर, वितरण ट्रांसफार्मर के पास लगाकर विद्युत संसाधनों की बिजली गिरने या कड़कड़ाहट से रोकथाम की जाए।