इंदौर

बुजुर्ग और ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए वरदान बना डीटूडी एप

Share

 

– 11.48 लाख उपभोक्ताओं ने अपने घर से जमा किया बिजली बिल

इंदौर। न तो बिजली कार्यालय जाने की झंझट न ही ज्यादा बिल राशि वसूली जाने का डर, घर बैठे बिल जमा होने की सुविधा। यह कार्य किया है मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने।

कंपनी के डोर टू डोर यानि डीटूडी एप के माध्यम से प्रति माह लाखों बिजली उपभोक्ताओं को घर बैठे बिजली बिल जमा करने की सुविधा मिली है। मार्च में रिकॉर्ड 11.48 लाख उपभोक्ताओं ने बिल राशि अपने घर, दुकान से ही जमा कराई है। ऐसे में समय पर बिल भरने पर न तो उनका कनेक्शन कटने की नौबत आई न ही सरचार्ज लगा, न ही उनसे बिजली बिल जमा करने की कोई अतिरिक्त राशि ली।

इस सुविधा से विशेषकर मोबाइल नहीं चलाने वाले उम्रदराज और दूरस्थ गांवों, तंग बस्तियों में रहने वाले उपभोक्ताओं को खास सुविधा मिल रही हैं।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता वाणिज्य रवि मिश्रा ने बताया, कि प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में उपभोक्ता सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। ताकि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, मप्र विद्युत नियामक आयोग की मंशा के अनुसार सुविधा देकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जा सके। डीटूडी एप सुविधा भी उनमें से एक है।

इसमें डीटूडी एप के एजेंट या बिजली कर्मचारी मोबाइल एप के माध्यम से घर घर जाकर बिजली बिल राशि एकत्र करते हैं। उपभोक्ताओं से कोई अतिरिक्त राशि नहीं ली जाती है, मात्र बिजली बिल पर दर्ज कुल राशि ही प्राप्त कर हाथों हाथ ई रसीद दी जा रही है।

Shri shri ravishankar vidya mandir, indore

इस सुविधा से जहां बिजली कंपनी को लाखों उपभोक्ताओं से बिल रकम समय पर प्राप्त हो रही है, वहीं घर बैठे बिल भुगतान की सुविधा मिलने से उपभोक्ताओं को सरचार्ज लगने या कनेक्शन कटने की चिंता से भी निजात मिल रही है।

Related Articles

Back to top button