इंदौर

प्यासे परिंदों के लिए सकोरे में मुख्यमंत्री ने भरा जल

Share

 

हमें समाज और प्रकृति में सभी की चिंता और कल्याण की भावना मन में रखनी चाहिए- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

इंदौर। तपती दोपहर में जब हर जीव जल की तलाश में भटकता है, तब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मिट्टी के सकोरे में पानी भरकर न सिर्फ परिंदों के लिए राहत दी, बल्कि समाज को करुणा, संवेदना और जिम्मेदारी का गहरा संदेश भी दिया।

गर्मियों में परिंदों और छोटे जीवों के लिए पानी और दाने की व्यवस्था करना केवल दया नहीं, हमारी सांस्कृतिक जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मांडव में परिंदों के लिए मिट्टी के सकोरों में पानी भरकर एक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में हम सबकी यह ज़िम्मेवारी है कि परिंदों, गिलहरियों और ऐसे ही अन्य जीव-जन्तुओं के लिए अपने घरों और सार्वजनिक स्थानों पर पीने के पानी और दाना का प्रबंध ज़रूर करें।

हमारी सनातन भारतीय संस्कृति हमें सिखाती हैं कि हमें समाज और प्रकृति में सभी की चिंता और कल्याण की भावना मन में रखनी चाहिए और इसी भावना के अनुरूप सदैव ऐसे कार्य करने चाहिए।

Shri shri ravishankar vidya mandir, indore

Related Articles

Back to top button