• Wed. Aug 20th, 2025

    किसानों को राहत देने हेतु ऋण अदायगी की तिथि बढ़ाने की मांग

    ByNews Desk

    Mar 22, 2025
    Raising saindhav
    Share

    – किसानों के हित में भाजपा जिलाध्यक्ष सेंधव ने सहकारिता मंत्री सारंग को लिखा पत्र

    देवास। किसानों की आर्थिक सहूलियत को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग को पत्र लिखकर जिला सहकारी संस्थाओं से लिए गए ऋण की अदायगी की समय-सीमा बढ़ाने की मांग की है।

    पत्र में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान समय में किसान अपनी रबी फसल, विशेषकर गेहूं और चने की कटाई व भंडारण में व्यस्त हैं, जिससे वे अपनी उपज को मंडियों तक समय पर नहीं पहुंचा पा रहे हैं। इस कारण वे सहकारी ऋण समय पर जमा करने में असमर्थ हो सकते हैं, जिससे उन्हें अतिरिक्त ब्याज राशि का आर्थिक भार उठाना पड़ेगा।

    सरकार द्वारा ऋण अदायगी की अंतिम तिथि 28 मार्च निर्धारित की गई है, लेकिन किसानों की व्यस्तता और फसल कटाई की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल 2025 तक करने की मांग की गई है।

    इस संदर्भ में जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने सरकार से तत्काल निर्णय लेने की अपील की है, ताकि किसानों को आर्थिक दंड से बचाया जा सके और वे सहजता से ऋण चुका सकें।

    इस पत्र की प्रतिलिपि जिलाधीश देवास को भी प्रेषित की गई है, जिससे जिला प्रशासन इस मांग को आगे बढ़ाने में सहयोग कर सके। उक्त जानकारी भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।