हाटपिपल्या (नरेंद्र जाट)। राष्ट्र की उन्नति में महिलाओं का प्रमुख स्थान है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कही गई उक्त पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर के महाप्रबंधक नुकेश बाबू एवं वरिष्ठ बिक्री अधिकारी सनी राजपाल के निर्देशानुसार स्थानीय प्रेम श्री एचपी गैस डिस्ट्रीब्यूटर के प्रबंधक संजय प्रेम जोशी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली बदी भार्गव (आरक्षक, पुलिस थाना हाटपिपलिया), दिन-रात मरीजों की सेवा करने वाली नर्स सुलोचना जैन, लक्ष्मी मालवीय (ग्राम खजूरिया बिना), डेरिया साहू की भगवंता बाई, अरलावदा की रीना मालवीय एवं ग्राम सादीपुरा की तुलसी बाई सहित 11 महिलाओं को सुरक्षा होज (गैस नली) एवं सुकन्या हेल्थ केयर बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड नि:शुल्क देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री जोशी ने कहा कि आज हम इस नारी शक्ति को सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। केवल 8 मार्च को ही नहीं, बल्कि हमें हर दिन नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए। आज देश की प्रगति में महिलाओं का प्रमुख स्थान है।
समय-समय पर केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारंभ कर गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन देकर उनके स्वास्थ्य एवं समय का ध्यान रखा गया। साथ ही, सुकन्या योजना, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, लाड़ली लक्ष्मी योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर अजय जोशी, अर्पित जायसवाल, हरेंद्र सेंधव, भगवान राजावत, राहुल माली, देवेंद्र धनगर, केसर सिंह सेंधव आदि उपस्थित रहे।