• Sun. Mar 16th, 2025 3:21:48 AM

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर स्थापना 11 लाख पार

ByNews Desk

Mar 8, 2025
Smart meter
Share

– इंदौर शहर में अब तक 4.92 लाख स्मार्ट मीटर लगे

इंदौर। डिजिटल इंडिया की दिशा में तेजी से बढ़ते हुए मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी स्मार्ट मीटर य़ोजना का प्रभावी संचालन कर रही है। अब तक पश्चिम मप्र में 11 लाख पांच हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर स्थापित हो चुके हैं। संख्यात्मक रूप से सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर इंदौर, उज्जैन, रतलाम में लगाए गए हैं।

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि अत्याधुनिक स्मार्ट मीटरों की तेजी से स्थापना हो रही है। वर्तमान में इंदौर जैसे महानगर के अलावा उज्जैन, रतलाम जैसे अन्य बड़े नगर, जिला मुख्यालयों, नपा क्षेत्रों मे बिजली उपभोक्ताओं के यहां प्राथमिकतापूर्वक निःशुल्क स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इंदौर शहर में अब तक 4 लाख 92 हजार और पश्चिम मप्र में 11.05 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

श्री सिंह ने बताया कि इन स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को नई सुविधाएं मिल रही है, एक ओर जहां मानव रहित स्पष्ट रीडिंग आटोमेटेड आ रही है, वहीं बिलिंग संबंधी त्रुटियां भी खत्म हो गई है। ये स्मार्ट मीटर कंपनी के ऊर्जस एप पर लाइव डाटा भी दिखाते है, इससे उपभोक्ता संतुष्टि में बढ़ोत्तरी हो रही हैं।

स्मार्ट मीटर से संबद्ध उपभोक्ताओं की बिल भुगतान नहीं करने पर यदि बिजली बंद की जाती हैं, तो कैशलेस बिजली बिल भुगतान होने के तुरंत बाद बिजली ऑटोमेटिक चालू हो जाती है। उपभोक्ताओं को बिजली दफ्तर नहीं जाना होता, न हीं किसी कर्मचारी को भुगतान रसीद दिखाने की जरूरत पड़ती है।