• Sun. Jul 20th, 2025

    मार्च की बकाया राशि एकत्रित करने के लिए एसई, सीई भी सक्रिय रहे

    ByNews Desk

    Mar 6, 2025
    Indore news
    Share

    Indore news

    -मैंटेनेंस गुणवत्ता से हो ताकि ट्रिपिंग में कमी आए- एमडी श्री सिंह

    – आरडीएसएस के इसी माह 10 और नए ग्रिडों से बिजली मिलने लगेगी

    इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनूप कुमार सिंह ने कहा कि मार्च हमारी वित्तीय परीक्षा का माह है।

    मार्च के लक्ष्य़ को प्राप्त करने के लिए आउटसोर्स कर्मचारी, लाइनमेन, जेई, एई, डीई सतत कार्य करे, स्टॉफ की मदद के लिए एसई और सीई भी सक्रिय रहे। बड़े अफसर जिले के कार्यालयों एवं जन प्रतिनिधियों से भी बिजली बिल समय पर जमा करने के लिए अनुरोध करे।

    श्री सिंह गुरुवार को पोलोग्राउंड इंदौर स्थित मुख्यालय सभागार में कंपनी क्षेत्र के 80 इंजीनियरों के मिटिंग ले रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि बकाया राशि चाहे, किसानों से हो या घरेलू उपभोक्ताओं से गैर घरेलू, औद्योगिक या उच्च दाब उपभोक्ताओं से, सभी तरह की वसूली मार्च के अगले 20 दिनों में होना चाहिए। श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि बकाया राशि अगले माह बढ़ी तो एसई जिम्मेदार होंगे, अतः एसई अपने सर्कल, जिले में समय पर राजस्व संग्रहण के लिए अब मार्च के शेष दिनों में दैनिक समीक्षा करे।

    इस अवसर पर पीएम सूर्यघर योजना, आरडीएसएस, मैंटेनेंस, स्मार्ट मीटर, मीटर टेस्टिंग, विजिलेंस, स्टोर शाखाओं के कामकाज की भी समीक्षा की गई। बताया गया कि आरडीएसएस के मार्च अंत तक 10 और ग्रिड चार्ज हो जाएंगे, इनसे बिजली आपूर्ति प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने मैंटेनेंस गुणवत्ता से करने को कहा ताकि ट्रिपिंग में कमी आए।

    इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, निदेशक तकनीकी सचिन तालेवार, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता रवि मिश्रा, एसएल करवाड़िया, एसआर बमनके, बीएल चौहान, इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा आदि ने भी विचार रखे।

    Amaltas hospital