पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचार आज भी प्रासंगिक: श्यामसिंह गालोदिया

टोंकखुर्द। पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन राष्ट्र और समाज की सेवा के प्रति पूर्णतः समर्पित था। उनके एकात्म मानववाद और अंत्योदय के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं और हमें प्रेरणा देते हैं।
यह बात रणजीत सागर बांध लिंक परियोजना, पार्वती कालीसिंध चंबल त्रिवेणी संगम जलाभिषेक कलश यात्रा के प्रभारी श्यामसिंह गालोदिया ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कही। नगर के शक्ति माता चौक स्थित पं. दीनदयाल स्मारक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया। इस अवसर पर श्री गालोदिया ने पं. उपाध्याय के विचारों और राष्ट्रवाद पर उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पंडितजी का दर्शन समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का संदेश देता है, जिसे भाजपा कार्यकर्ता अपनी कार्यशैली में आत्मसात कर रहे हैं।
इस अवसर पर पार्षद महावीरसिंह चावड़ा, राजेंद्रसिंह नागर, पूर्व पार्षद लालसिंह पवार, राजेश शर्मा, पार्षद ओमप्रकाश गालोदिया, प्रवीण गालोदिया, विनय श्रीवास्तव, जीवन प्रजापत, पार्षद प्रतिनिधि रवींद्रसिंह गौर, सी,एम, भदोरिया, अभिषेक जैन, बंटी पालीवाल, भंवरसिंह झाला, बालकृष्ण गेहलोद, राजेश कारपेंटर, संदीप चौहान, पत्रकार निर्भयसिंह कराड़ा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। आभार पूर्व पार्षद लालसिंह पवार ने माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने उनके विचारों को आत्मसात करने और समाज सेवा को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया।
: खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें- नन्नू पटेल 940680736



