नगर निगम

स्वच्छता का संदेश लेकर नगर निगम ने निकाली वाहन रैली

Share

Dewas news

100 से अधिक वाहनों ने शहरवासियों को दिया स्वच्छता का संदेश

देवास। स्वच्छ देवास, सुंदर देवास के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री स्वच्छता संकल्प महा अभियान के तहत गुरुवार को नगर निगम द्वारा स्वच्छता संदेश वाहन रैली निकाली गई। इस रैली में 100 से अधिक निगम वाहनों ने भाग लिया, जिनमें कचरा संग्रहण वाहन, जेसीबी, टेंपो टिपर, ट्रैक्टर-ट्राली, स्वीपिंग मशीन और अन्य स्वच्छता से जुड़े वाहन शामिल थे। जब रैली शहर की सड़कों से गुजरी, तो लोगों की भारी भीड़ इसे देखने उमड़ पड़ी।

विधायक और महापौर प्रतिनिधि व सभापति ने दिखाई हरी झंडी-
रैली को विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल और सभापति रवि जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक व महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने कहा, कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद झाड़ू थामकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी, जिससे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे भी अपने शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

स्वच्छता सर्वेक्षण में 5-स्टार रेटिंग का लक्ष्य-
सभापति रवि जैन ने कहा, कि नगर निगम ने पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में 3-स्टार रेटिंग के लिए आवेदन किया था, लेकिन इस बार 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे स्वच्छता जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं और अपने शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।

रैली के दौरान स्वच्छता का संदेश-
नगर निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष ने खुली जीप में खड़े होकर नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की अपील की। रैली के दौरान “प्लास्टिक को बाय-बाय”, “हर दिन 4 बिन”, “स्वच्छ देवास, सुंदर देवास” जैसे नारे और स्लोगन लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे।

नगर निगम में हुआ रैली का समापन-
यह वाहन रैली नगर निगम कार्यालय से शुरू होकर भोपाल चौराहा, नाहर दरवाजा, नयापुरा, जनता बैंक चौराहा, गांजा भांग चौराहा, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा, सयाजी द्वार, एलएनबी क्लब, कैलादेवी चौराहा और विकास नगर चौराहा से होते हुए निगम कार्यालय पर समाप्त हुई।

इस अवसर पर नगर निगम लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद सोनू परमार, पार्षद प्रतिनिधि राहुल परमार, प्यारे मियां पठान, बाबू यादव, स्वच्छता नोडल सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया, उपयंत्री राजेश कौशल, दिनेश मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, हरेंद्रसिंह ठाकुर, हेमंत उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड़ सहित स्वच्छ भारत मिशन के विशाल जोशी, अरुण तोमर और सफाई मित्रों के साथ निगम की सहयोगी संस्था “बेसिक्स” के 50 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button