– मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर विधायक डॉ. सोनकर ने भौंरासा में बैठक की
– पार्षद प्रतिनिधि जायसवाल ने भौंरासा को तहसील बनाने की मांग रखी
भौंरासा (मनोज शुक्ला)। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 फरवरी को पीपलरांवा पधारेंगे। मुख्यमंत्री यादव, विधायक डॉ. राजेश सोनकर के नेतृत्व में निकाली जा रही कालीसिंध-पार्वती-चंबल जलाभिषेक यात्रा के समापन अवसर पर शामिल होंगे। साथ ही लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत खातों में सिंगल क्लिक से राशि ट्रांसफर करेंगे एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमि पूजन करने के साथ सभा को भी संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोनकच्छ विधायक डॉ. राजेश सोनकर की अध्यक्षता में एक बैठक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, भौंरासा में शाम 7 बजे आयोजित की गई। बैठक में सोनकच्छ मंडल अध्यक्ष राजेंद्रसिंह मोडरिया, नगर परिषद अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्यक्ष जयसिंह राणा एवं समस्त पार्षदों सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विधायक सोनकर ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होने और आमजन को भी लाने का आग्रह किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से चर्चा करते हुए बताया कि लाड़ली बहना योजना से जनता को कितना लाभ मिलेगा।
इसी दौरान वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद प्रतिनिधि रोहित जायसवाल ने विधायक डॉ. सोनकर से भौंरासा को तहसील बनाने की मांग को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भौंरासा को तहसील बनाने की घोषणा कई बार मंच से कर चुके हैं और नगरवासियों से इसका वादा भी कर चुके हैं।
इस पर विधायक सोनकर ने कहा कि आज मुझे इस मांग की जानकारी मिली है। मैं इसे लेकर 10 तारीख को पीपलरांवा आ रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा करूंगा।
पार्षद प्रतिनिधि जायसवाल द्वारा उठाई गई भौंरासा को तहसील बनाने की मांग का वहां मौजूद समस्त पदाधिकारियों और उपस्थित लोगों ने समर्थन किया।