प्रशासनिक

रोजगार की राह आसान: देवास में रोजगार मेले से 160 युवाओं को मिली नई उम्मीद, 10 को ऑफर लेटर

Share

 

  • सरकार की योजनाओं से युवाओं को मिला संबल, बेरोजगारी की समस्या को कम करने की पहल

देवास। जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी संस्थानों में नौकरी दिलाने और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार महासंगम (युवा संगम) का आयोजन किया गया। यह मेगा रोजगार मेला जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, रोजगार कार्यालय और आईटीआई देवास के संयुक्त तत्वावधान में आईटीआई परिसर, विकास नगर चौराहा में संपन्न हुआ।

इस रोजगार मेले में विभिन्न निजी कंपनियों ने भाग लिया, जहां 235 युवाओं ने रोजगार के लिए पंजीयन कराया। इनमें से 160 आवेदकों का प्राथमिक चयन किया गया, जबकि 10 युवाओं को मौके पर ही ऑफर लेटर सौंपे गए। भविष्य में भी ऐसे आयोजनों से जिले में रोजगार और स्वरोजगार के नए द्वार खुलने की उम्मीद है।

dewas news

सरकारी योजनाओं का भी मिला लाभ-

इस अवसर पर बेरोजगार युवाओं और हितग्राहियों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। नगर निगम देवास के पार्षद गोपाल खत्री और अजय तोमर की उपस्थिति में पात्र हितग्राहियों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना समेत अन्य योजनाओं के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

युवाओं ने जताया आभार-

रोजगार मेले के माध्यम से चयनित युवाओं और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जिला प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बेरोजगारों को रोजगार के बेहतरीन अवसर मिलते हैं।

इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंगल रेकवाल, आईटीआई प्राचार्य संतोष रोहित, अंत्यावसायी विभाग की अधिकारी किरण खराड़े, एनआरएलएम की रीना भगोरे, जिला रोजगार कार्यालय के एसयू कुरैशी और राजेश राठौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button