देवास। ड्यूटी पर तैनात एसएएफ पुलिस जवान के साथ अभद्रता करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
9 दिसंबर को फरियादी आरक्षक संतोष पिता ठाकरलाल पटेल ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 दिसंबर की रात्रि में जब वह एमजीएम अस्पताल में रात्रि गार्ड ड्यूटी पर था तो अजयसिंह बिरगोदिया एक घायल व्यक्ति को लेकर अस्पताल आया। जब आरक्षक संतोष ने घायल को तुरंत इमरजेंसी में ले जाने की बात कही तो अजयसिंह ने उनसे बदसलूकी शुरू कर दी। अजय सिंह ने आरक्षक संतोष को अपशब्द कहे और ड्यूटी के दौरान झूमाझटकी की। आरोपी ने पुलिस जवान को धमकी दी कि वह उसे यहां से हटवा देगा, नौकरी करने नहीं देगा और जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी के इस कृत्य से शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। फरियादी की शिकायत पर थाना कोतवाली में धारा 132, 296, 115(2), 351(3) BNS के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में आरोपी की पतारसी हेतु एक विशेष टीम गठित की गई।
आरोपी अजयसिंह बिरगोदिया निवासी चंद्रतारा लेक सिटी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को वैधानिक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय में पेश किया गया।
सराहनीय कार्रवाई- उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी कोतवाली अजय गुर्जर, उनि जुवान सिंह, उनि सचिन सोनगरा, प्रआर हेमेन्द्र सिंह जादौन की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply