गंदे पानी की शिकायत पर कांग्रेसजनों एवं पार्षदों ने किया शिप्रा ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण

Posted by

Share

Dewas news

पानी की गुणवत्ता ठीक नहीं, सात दिन में सुधार नहीं हुआ तो होगा आंदोलन- राजानी

देवास। शहर में नगर निगम द्वारा सप्लाय हो रहे पानी को लेकर लगातार लोगों की शिकायत आ रही थी कि पानी पीला एवं गंदा आ रहा है। शहर में टाइफाइड, पीलिया के मरीज बढ़ रहे हैं। दूषित पानी पीने से लोग बीमार हो रहे हैं।

शिकायत मिलने के पश्चात बुधवार को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों एवं कांग्रेस पार्षदों ने शिप्रा जाकर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगा, कि देवास शहर में जो पानी सप्लाय हो रहा है, वह गुणवत्ताहीन और पीने लायक नहीं है।
इस मौके पर शिप्रा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट संभालने वाले ठेकेदार के प्रतिनिधि से शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजानी ने चर्चा की।

चर्चा के बाद निष्कर्ष निकला की ट्रीटमेंट प्लांट के जो बड़े-बड़े होद बनाए गए हैं, उनमें बारिश के पानी के कारण अंदर गाद (कीचड़) जमी हुई है। बारिश के बाद से इन्हें साफ नहीं किया गया है। उनका कहना था, कि पानी की सप्लाय की डिमांड इतनी ज्यादा है कि पानी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाता है, वहीं होद में से गाद निकालने का समय भी नहीं है। अधिकारियों के निर्देश पर पानी छोड़ना पड़ता है।

Dewas news

श्री राजानी ने कहा, कि इसके लिए नगर निगम महापौर सभापति, निगम आयुक्त पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। इन्हें समय रहते पानी की क्वालिटी की जांच करना चाहिए। वहीं ट्रीटमेंट प्लांट को पूरी तरह से साफ किया जाना चाहिए था, जो नहीं किया गया। पानी की सफाई को लेकर कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की बू आ रही है। हमें लगता है कि इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। इस संदर्भ में श्री राजानी ने चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर 7 दिन के अंदर पानी की क्वालिटी नहीं सुधारी गई तो कांग्रेस को सड़कों पर आकर आंदोलन करना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी नगर निगम प्रशासन की रहेगी।

Dewas news

इस दौरान कांग्रेस नेता शौकत हुसैन, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा, नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता प्रतिनिधि राहुल पवार, पार्षद अनुपम टोप्पो, प्यारे मियां पठान, आबिद खान, राजेश दागी, वसीम हुसैन, जाकिर ऊल्ला शेख, संतोष मोदी, इम्तियाज शेख भल्लू, कल्याणसिंह पवार, प्रमोद सुमन, रविंद्र सोनी, राजेश देवड़ा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *