देवास से अफगानिस्तान एक्सपोर्ट की जाने वाली डीओसी को बीच रास्ते में बदलकर नकली डीओसी भरने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Posted by

Share

Dewas news

– गिरोह द्वारा चलाए जा रहे नेक्सस से भारतीय उद्योग जगत की छवि को धूमिल किया जा रहा था।
– 1 साल पहले भी यह गिरोह औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के हत्थे चढ़ा था। जमानत निरस्ती की होगी कार्रवाई
– 3 आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड राजा की तलाश जारी

देवास। देवास इण्डस्ट्रीयल एरिया से अफगानिस्तान एक्सपोर्ट की जाने वाली डीओसी को बीच रास्ते में बदलकर नकली डीओसी भरने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को प्रेस्टीज फीड मिल्स लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र देवास द्वारा आवेदन पत्र दिया गया कि प्रेस्टीज फीड मिल्स कंपनी का माल मुंबई पोर्ट से अफगानिस्तान जाना था। 22 अक्टूबर 2024 को एमपी बॉम्बे ट्रांसपोर्ट इंदौर द्वारा देवास से मुंबई के लिए 30 टन डीओसी माल ले जाने हेतु ट्रक क्रमांक एमएच 18 बीजी 8837 भेजा गया। ड्राइवर कंपनी से डीओसी की 560 बोरियां, कुल वजन 30 टन लेकर निकला और उक्त माल को राजा चौहान निवासी गुणावद के गोदाम में ले जाकर प्रेस्टीज कंपनी के बैग खोलकर उसमें मिलावट कर दी। बाद में बैग को पुनः सील कर माल को मुंबई नवकार पोर्ट भिजवाया गया, जहां जांच के दौरान मिलावट पाई गई। मामले में पुलिस ने आरोपी राकेश भूरिया, वसीम, राजा चौहान, जफर, शाहरुक मंसूरी एवं अनिल मुजाल्दे के खिलाफ अपराध दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया और देवास नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस ने गिरोह के 3 आरोपियों राकेश पिता अंतरसिंह भूरिया उम्र 29 वर्ष निवासी सागौर कुटी दशहरा मैदान खमतलई थाना सगौर जिला धार, शाहरुक पिता मुबारिक मंसूरी उम्र 30 वर्ष निवासी मैकेनिक नगर सेंधवा जिला बड़वानी एवं अनिल पिता भगत सिंह मुजाल्दे उम्र 28 वर्ष निवासी सतावड़ तहसील सहगांव थाना उन जिला खरगोन को गिरफ्तार कर लिया है।

सराहनीय कार्य- इस कार्य में निरीक्षक शशिकान्त चौरसिया (थाना प्रभारी, औद्योगिक क्षेत्र देवास), सहायक उप निरीक्षक नितिनसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक तेजसिंह और नरेंद्र (थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास) की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *