टोंकखुर्द। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी की नामांकन रैली में टोंककलां से भाजपा नेता दुर्गेशसिंह खिंची के नेतृत्व में 100 गाड़ियों का काफिला शाजापुर पहुंचा।
टोंककलां चौराहे पर भाजपा नेता श्री खींची, मोहनसिंह खींची के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी श्री सोलंकी का साफा पहनाकर कर 51 किलो की पुष्पमाला से स्वागत किया गया। इस दौरान आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर रवींद्रसिंह खींची, अवधेशप्रताप सिंह पवार, धर्मेंद्रसिंह पंवार, तंवरसिंह पंवार, संजयसिंह खींची, गोलू झाला, भारत झाला, महेश लोधी, रामसिंह मालवीय, दिनेश मंडलोई, राजेश मंडलोई, कल्याणसिंह खींची, महिपाल सिंह, अरुणसिंह खींची, राजेंद्रसिंह खींची, करण यादव, गोवर्धन सिंह खींची, रमेशसिंह खींची, यशपालसिंह खींची नीरजसिंह चौहान, महेश चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने टोंककलां में श्री सोलंकी का स्वागत कर नामांकन रैली में शामिल हुए।
Leave a Reply