• Fri. Jul 18th, 2025

    हनुमान जन्मोत्सव पर कृषि मंडी में रहेगी छुट्टी

    ByNews Desk

    Apr 22, 2024
    krishi mandi dewaswheat
    Share

    देवास। मंगलवार को हनुमान जयंती पर्व होने से कृषि उपज मंडी में अवकाश रहेगा। इस दौरान नीलामी कार्य बंद रहेगा। सब्जी, फल मंडी में सामान्य दिनों की तरह कामकाज होता रहेगा।

    मंडी सचिव राजेश साकेत ने बताया कि 23 अप्रैल को हम्माल-तुलावटी संघ ने अवकाश रखने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। कृषकों से अनुरोध है कि वे अपनी कृषि उपज नीलामी के लिए मंडी प्रांगण में लेकर नहीं आएं। मंडी बोर्ड भाेपाल के द्वारा एमपी फार्म गेट एप के माध्यम से आनलाइन सौदा पत्रक की वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत कृषि उपज का विक्रय जारी रहेगा। किसान अपनी कृषि उपज उपरोक्त माध्यम से विक्रय कर सकते हैं।

    सचिव श्री साकेत ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता को द्ष्टिगत रखते हुए मंडी समिति देवास के समस्त अधिकार-कर्मचारी कार्यालय में समय पर उपस्थित होकर अपने सौंपे गए दायित्वों का निर्वाहन करेंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *