भाजपा ने मंदिर जाकर मनाई संत रविदास जी की जयंती, किया पूजन-अर्चन

Posted by

Share

देवास। संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती भाजपा द्वारा धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी स्थानीय रेवाबाग स्थित संत रविदासजी के मंदिर पहुंचे। यहां रविदासजी का पूजन-अर्चन किया गया।
मंदिर में संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने कहा, कि संत रविदास जैसे महापुरुषों के आदर्शों पर चलने और उनके जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। 650 वर्ष पहले जिन विचारों की रोशनी से संत रविदास ने समाज को जगमग किया था, आज भी समाज को उन जैसे विचारकों की जरूरत है। जिलाध्यक्ष खंडेलवाल ने कहा, कि रविदास समाज और साहित्य से महात्मा के रूप में समझे जाते हैं। उन्होंने कहा था, कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। जिसके मन में गंगा जैसे निर्मल भाव होते हैं, वही परमात्मा का असली भक्त होता है। अहंकार को पूर्ण रूप से त्याग कर की गई भक्ति ही असली भक्ति होती है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री देविप्रा के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, जिला महामंत्री पंकज वर्मा, भाजपा मंडल महामंत्री संतोष पंचोली, पार्षद सोनू परमार, भाजपा अजा मोर्चा टोकखुर्द के मंडल अध्यक्ष डॉ. दीपक सूर्यवंशी, ईश्वर परासिया सहित कई गणमान्य नागरिक व समाजजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी व सह जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *