देवास। विगत कई वर्ष से कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोतर महाविद्यालय देवास के राजनीति विज्ञान विभाग में प्राध्यापक पद पर पदस्थ डॉ. सीमा सोनी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र मराठा ने अपने उदबोधन में कहा कि डॉ. सीमा सोनी ने राजनीति विज्ञान विभाग का नाम देश के विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में लगातार व्याख्यान, सेमीनारों में सहभागिता एवं शोध वाचन, विषय विशेषज्ञ के रूप में सराहनीय कार्य किया है। आपने राजनीति विज्ञान विषय की लगातार सेवा की है। आपकी मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी से सहलेखक के रूप में विगत 11 वर्षो से प्रकाशित की है। आपने लोहिया, गांधी, लोकतंत्र एवं संसदीय प्रणाली पर लगातार व्याख्यान दिए हैं। इस हेतु विभाग व महाविद्यालय का नाम गोरांवित हुआ है। इनके इस अमूल्य योगदान के लिए महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनीष पारीक, सांसद प्रतिनिधि नयन कानूनगो, प्राचार्य डॉ. आरएस अनारे, विभागाध्यक्ष डॉ. आरके मराठा, नेक प्रभारी डॉ. एसपीएस राणा, डॉ. शेलेन्द्र पाराशर सेवा निवृत्त निर्देषक अम्बेडकर पीठ विक्रम विष्वविद्यालय उज्जैन द्वारा डॉ.सीमा सोनी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालयीन परिवार द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लता धुपकरिया ने किया और आभार डॉ. संजय गाडगे ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालयीन परिवार के सभी सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह जानकारी महेश सोनी ने दी।
0 1 minute read





