क्षिप्रा (राजेश बराना)। संकुल क्षिप्रा अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय भाड़ा पिपलिया से 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त उच्च श्रेणी शिक्षक चिंतामण पटेल का उनके निवास सुनवानी महाकाल में सम्मान समारोह उनके परिवार ने रखा। श्री पटेल को खुली जीप में क्षिप्रा से सुनवानी महाकाल तक एक रैली के रूप में लाया गया। क्षिप्रा संकुल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने शाला परिसर में शाल-श्रीफल और पुष्प माला पहनाकर विदा किया। शाला परिसर के समस्त शिक्षक इस अवसर पर उपस्थित थे।
शासकीय सेवा में श्री पटेल अपने मधुर स्वभाव और सेवाकाल में अपने कर्तव्यों के लिए अलग पहचान रखते हैं।
रैली में उनके साथ संकुल प्राचार्य सूर्यवंशी, गब्बर पहलवान जनपद प्रतिनिधि क्षिप्रा,
पूर्व पीटीआई सलीम शेख, साबिर शेख, हबीब शैख, अर्जुनसिंह बैस, बाबूलाल पटेल, मां क्षिप्रा नदी बचाओ समिति अध्यक्ष राजेश बराना, जितेंद्र मालवीय, राजेश यादव, प्रवीण आशापुरे, रिजवान मंसूरी आदि मौजूद थे। सरपंच राजेंद्र पटेल
ने कहा कि गुरु वही श्रेष्ठ होता हैं, जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाता है। मित्र वही श्रेष्ठ होता है, जिसकी संगत से रंगत बदल जाए। सलीम शेख ने कहा कि सबसे बड़ा गुरु “ठोकर” है खाते जाओ और सीखते जाओ।
Leave a Reply