– जिले के 15 केंद्रों पर परीक्षा होगी आयोजित, 3319 परीक्षार्थी होंगे शामिल
देवास। जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेसर की कक्षा छठवीं के लिए चयन परीक्षा 20 जनवरी को जिले के 15 केंद्रों पर आयोजित होगी। इसमें 3319 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी हो चुके हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेसर बांध के प्राचार्य ने बताया, कि अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से किसी भी ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र पर अंकित नियमों का पालन प्रत्येक परीक्षार्थी को गंभीरतापूर्वक व अनिवार्यतः करना है। अन्य संबंधित जानकारी वेबसाइट www.navodaya.gov.in से या जवाहर नवोदय विद्यालय चंद्रकेसर बांध से प्राप्त कर सकते हैं।
Leave a Reply