भाजपा प्रत्याशी ने किया सघन जनसंपर्क, जगह-जगह हुआ स्वागत, बालिकाओं ने लगाया तिलक, महिलाओं ने की पुष्पवर्षा
देवास। एक बहू के रूप में, एक बेटी के रूप में मुझे आपका जो आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है, उससे मैं अभिभूत हूं। जहां भी हम जा रहे हैं, वहां उत्साह का माहौल देखकर मैं कह सकती हूं कि निश्चित तौर पर शहरवासी अब तेजी से शहर का विकास चाहते हैं। आप इसी प्रकार से आशीर्वाद बनाएं रखें। हम सभी मिलकर शहर विकास में बनेंगे सहभागी।
यह बात भाजपा की महापौर प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल ने रविवार को जन संपर्क के दौरान वरिष्ठ मतदाताओं के समक्ष कहीं। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि हमारे लिए शहर के सभी मतदाता परिवार के सदस्य के समान है। आप भाजपा के पक्ष में मतदान करें और मैं विश्वास दिलाती हूं कि शहर विकास में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं रहेगी।
रविवार को भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अग्रवाल ने महाराज विक्रमसिंह पवार के साथ वार्ड क्रमांक 4, 5 एवं 6 में सघन जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी व महाराज विक्रमसिंह पवार को अपने बीच देखकर वार्ड के कुछ वरिष्ठ भावुक हो उठे। उन्होंने पुष्पहार पहनाकर स्वागत करते हुए खूब आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर महाराज विक्रमसिंह पवार ने कहा कि हमें अब पीछे मुड़कर नहीं देखना है। शहर विकास की गति को बनाए रखना है। आप अपना अमूल्य वोट भाजपा को दें। हम विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष विशाल रघुवंशी, सचिन जोशी, रमेश दायमा, वार्ड क्रमांक 4 से पार्षद प्रत्याशी अखिलेश धूरिया, 5 से पिंकी संजय दायमा, 6 से रेहाना असलम शेख सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथ थे
वृद्ध महिलाओं ने कहा विजयी भव:-
वार्ड में जनसंपर्क के दौरान छोटी-छोटी बालिकाओं ने महाराज विक्रमसिंह एवं भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अग्रवाल की आरती उतारी और तिलक लगाया। वार्ड की वृद्ध महिलाओं ने विजयी भव: कहते हुए उत्साह के साथ पुष्पों की बारिश की। जहां भी भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क हुआ, वहां रहवासियों में उत्साह देखते ही बनता था। छोटे बच्चे जो मतदाता नहीं है, वे भी भाजपा के झंडे लेकर उत्साह के साथ दौड़ते हुए
नारे लगा रहे थे।
Leave a Reply