• Sun. Jul 20th, 2025

    वार्ड 13 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी अकिला ठाकुर ने किया तूफानी जनसंपर्क

    ByNews Desk

    Jun 27, 2022
    Share


    देवास। नगर निगम के चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनावी दौर में वार्ड क्रमांक 13 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी अकिला अजबसिंह ठाकुर ने पायोनियर पब्लिक स्कूल चौराहा से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। आगे-आगे प्रचार वाहन, ढोल-धमाकों के साथ पार्षद प्रत्याशी श्रीमती ठाकुर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ चल रही थी। मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य रायसिंह सैंधव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, वार्डवासी एवं महिलाओं के साथ अकिला ठाकुर ने स्व. नारायणदास मूंदड़ा मार्ग, बाबा रामदेव मंदिर चौराहा, राजीव गांधी नगर, 40 क्वार्टर मुखर्जीनगर, कमलाकुंज, न्यू मुखर्जीनगर, एलआईजी मुखर्जीनगर, मैनाश्री, गीताश्री में प्रत्येक मतदाता के द्वार पर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने एवं वार्ड की सेवा करने हेतु आशीर्वाद मांगा। मतदाताओं ने श्रीमती ठाकुर एवं उनके प्रतिनिधि अजबसिंह ठाकुर, रायसिंह सैंधव का मंगल तिलक कर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। सभी मतदाताओं ने अकिला ठाकुर को विजयी बनाने का संकल्प लिया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *