देवास। शिवसेना प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे, राष्ट्रीय सचिव अभिजीत आडशुल, सांसद शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे के निर्देशानुसार, युवा शिवसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वेशप्रताप सरनाईक के आदेशानुसार युवा शिवसेना मप्र अध्यक्ष अनुराग सोनार ने शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा को उज्जैन संभाग संगठन प्रभारी के पद पर नियुक्त किया है। वर्मा शिवसेना देवास जिलाध्यक्ष के साथ उज्जैन संभाग में युवा शिवसेना को मजबूत करने के लिए भी कार्य करेंगे। वर्मा के मनोनयन पर संगठन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।