इंदौर

ऊर्जा विभाग के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए मुस्तैद रहे बिजली अधिकारी

Share

-एमडी श्री तोमर ने सभी 15 जिलों के इंजीनियरों को दिए निर्देश

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने शुक्रवार दोपहर इंदौर सहित 15 जिलों के बिजली इंजीनियरों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस की।

इसमें उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग की प्राथमिकताओं, लक्ष्य़ों की पूर्ति के लिए सभी जिलों में पदस्थ बिजली इंजीनियर/ अधिकारी गंभीरता से कार्य करे। अधीक्षण यंत्री दैनिक समीक्षा करे, जिस लक्ष्य पूर्ति में कोई अड़चन आ रही है, या कमी है, उसे समय पर पूरी करे। श्री तोमर ने कहा कि नए सर्विस कनेक्शन समय पर प्रदाय किए जाए। कुछ जिलों में दो या तीन सप्ताह से आवेदन लंबित है, यह स्थिति तुरंत दूर की जाए। उन्होंने आईपेक और स्पेक माडल पर निरीक्षण, मेंटेनेंस करने एवं मौके से जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने कहा कि उपभोक्ता संतुष्टि में वृद्धि के लिए बिलों का त्रुटिरहित होना जरूरी है, अतः रीडिंग की शुद्धता, पंचिंग आदि पर ज्यादा ध्यान दिया जाए। ट्रिपिंग में कमी लाई जाए, देहात-कस्बों में मीटरों का सत्यापन हो, यदि बंद, खराब मीटर या खराब केबल मिले तो उसे समय पर बदला जाए। प्रबंध निदेशक ने राजस्व संग्रहण भी दैनिक लक्ष्य बनाकर एकत्र करने को कहा ताकि माह के अंतिम सप्ताह में कार्मिकों पर दबाव नहीं पड़े। श्री तोमर ने डीटीआर फेल रेट एवं बिल करेक्शन की संख्या में और कमी लाने के लिए सघन प्रयास करने के निर्देश दिए। श्री तोमर ने कंज्यूमर इंडेक्सिंग पर फोकस रखने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, निदेशक वाणिज्य पुनीत दुबे, निदेशक तकनीकी सचिन तालेवार, कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे, गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, एसआर सेमिल, एसआर बमनके, शहर अधीक्षण अभियंता मनोज शर्मा, ग्रामीण क्षेत्र अधीक्षण अभियंता डॉ. डीएन शर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button