राजनीति

देश को भ्रष्टाचार मुक्त करना क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी- ठाकुर

Share

आम आदमी पार्टी ने शहीद भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

देवास। शहीद दिवस पर आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनीलसिंह ठाकुर के नेतृत्व में गजरा गियर्स चौराहा पर देश की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले क्रांतिकारी शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान देश को भ्रष्टाचार मुक्त करने की पार्टी कार्यकर्ताओं ने शपथ ली।

श्री ठाकुर ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में शहीदों को नमन करते हुए कहा, कि देश को जब तक भ्रष्टाचार मुक्त नहीं किया जाता तब तक शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं होगी। भ्रष्टाचार एक दीमक की तरह है, जो पूरे देश को खोखला कर रहा है।भ्रष्टाचार के मामले में गत दिनों भोपाल में किए गए आंदोलन के दौरान आंदोलन में भाग लेने वाले पार्टी के क्रांतिकारी सदस्य सुनीलसिंह ठाकुर, जाकिर खान, डॉ. आरपी झाला, मेहरबान सिंह को जेल में डाल दिया गया था। पार्टी के इन क्रांतिकारी सदस्यों का पुष्पमाला से सम्मान कर हौंसला बढ़ाया गया। इस अवसर पर रवींद्र उपाध्याय, पुष्पेंद्र शर्मा, सलमान सदर, सूरज राठौड़, योगेश भावसार, नासीर मंसूर शाह, रितेश खत्री, फतेमोहम्मद शेख, सुनील चौहान, हुसैन शेख, डाॅ. भंवरसिंह जागीरदार, मेहरबानसिंह चौहान, निकिता सूर्यवंशी, गोविंद चौधरी, राकेश आजाद आदि उपस्थित थे। यह जानकारी पूर्व जिला प्रवक्ता जाकिर खान ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button