युवा छात्र एवं छात्राओं को अब किसी भी प्रकार की परीक्षा के लिए एक ही बार देना होगा शुल्क- मुख्यमंत्री

Posted by

– युवा महापंचायत एवं युवा नीति विमोचन कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से हुआ लाइव प्रसारण

देवास। अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस पर युवा महापंचायत एवं युवा नीति विमोचन का कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में आयोजित हुआ। इसका पूरे प्रदेश में वर्चुअल माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। महा पंचायत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने संबोधित किया। इसका लाइव प्रसारण मल्हार स्मृति आडिटोरियम में किया गया।

कार्यक्रम में महापौर गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम लोक निर्माण समिति प्रभारी गणेश पटेल, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश मोदी ने प्रधानमंत्री स्व-रोजगार, स्व-निधि व संबल योजना के हितग्राहियों को लाभ वितरण के साथ युवा हितग्राहियों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में युवाओं को स्वावलंबी बनने एवं पढ़ाई में मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरिति किया। उन्होंने कहा कि छात्र एवं छात्राओं के लिए अब किसी भी प्रकार की परीक्षा के लिए एक ही बार शुल्क (वन टाइम परीक्षा शुल्क) जमा करना होगा। वन टाइम परीक्षा शुल्क से सभी परीक्षाओं के साक्षात्कार में भी छात्र एवं छात्राएं भाग ले सकेंगे। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभ वितरण भी किए।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की नई शिक्षा नीति योजना से मप्र के युवा आत्मनिर्भर बनेगे और अपने परिवार को आगे बढ़ाएंगे। सभापति रवि जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के छात्र एवं छात्राओं को एक अवसर दिया है कि वे ट्रेनिंग में भाग लेते हैं तो उन्हें 8 हजार की राशि का अलांउस भी मिलेगा, जिससे उन्हें रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने उपस्थित रहकर मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना। अतिथियों का स्वागत उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कार्यालय अधीक्षक अशोक उपाध्याय, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, जितेंद्र सिसौदिया, राघवेंद्र सेन, पलक श्रीवास्तव, जीवन रावत, श्याम सुंदर रघुवंशी, विशाल जगताप ने किया। संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *