आपका शहर

Odisha सरकार के दो अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार

[ad_1]

 government officials arrested

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Common

सतर्कता विभाग ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता, भवानी पाटन, के. प्रधान को भी तलाशी के दौरान आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

भुवनेश्वर।ओडिशा सरकार के दो अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। सतर्कता विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई।
विभाग ने बताया, खनन निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक उमेश चन्द्र जेना को तलाशी के दौरान आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
उसने बताया कि इस दौरान कुल 1.64 करोड़ रुपये नकद, 650 ग्राम सोने के आभूषण, भुवनेश्वर में एक बहुमंजिला इमारत, क्योंझर में तीन इमारतें और पांच भूखंड, चार पहिया दो वाहन और दो मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किए गए।

सतर्कता विभाग ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता, भवानी पाटन, के. प्रधान को भी तलाशी के दौरान आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
सतर्कता विभाग के निदेशक यशवंत जेठवा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



[ad_2]

Source link

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button