• Thu. Jul 24th, 2025

    विश्वजीतसिंह चौहान ने भोपाल में हाटपीपल्या से ठोकी मज़बूत दावेदारी, स्वागत कर दिखायी ताकत

    ByNews Desk

    Apr 5, 2022
    Share

    देवास। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित महामंथन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. का प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर मप्र युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन विश्वजीतसिंह चौहान के नेतृत्व में गर्मजोशी के साथ क्रेन से पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। पूरे भोपाल को होर्डिंग, बैनर से सजा दिया और अपनी हाटपीपल्या से विधानसभा की दावेदारी भी पूरी ताक़त से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के समक्ष रखी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि 2023 में राहुल गांधी के अनुसार युवाओं को मौक़ा दिया जाएगा। बैठक में प्रदेश प्रभारीगण और सभी जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में श्रीनिवास बी.वी ने कहा कि पूरी भाजपा और संघ का कुनबा गांधी परिवार से डरता है, इसलिए उनके खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर छवि बिगाड़ रहा है। श्रीनिवास ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है, उसके बाद भी मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार व्यापमं 1,2,3,4 नाम के लगातार घोटाले कर रही है। इससे छात्र अवसाद में जा रहे हैं। हम ऐसे सभी छात्रों के साथ हैं। इस दौरान उन्होंने एक बूथ पांच यूथ कार्यक्रम की समीक्षा भी की और कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिए। श्रीनिवास ने कहा कि हर बूथ में युवा कांग्रेस की पकड़ से भाजपा अपने आप खत्म हो जाएगी। इसलिए आप लोग इस काम को पूरी जिम्मेदारी से करिए। हमें 2023 में एक बार फिर इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि युवा कांग्रेस से ही मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की है। यह संगठन कांग्रेस के रीढ़ की हड्डी है। हमने 1980 में युवा कांग्रेस के दम पर ही जनता पार्टी की सरकार को सत्ता से हटाया था, इसलिए मेहनत में कोई कसर न छोड़े, आने वाला कल हमारा है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि 2018 में कांग्रेस ने भाजपा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाया था। हम व्यापमं द्वारा ठगे गए युवाओं को पुन: न्याय दिलवाएंगे। बैठक में आगर विधायक विपिन वानखेड़े, प्रदेश प्रभारी इशिता सेढा, शेष नारायण ओझा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *