इंदौर। मप्र शासन की उच्च प्राथमिकता वाली अटल गृह ज्योति योजना का पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर द्वारा प्रभावी क्रियान्वयन कर प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को लाभान्वित कर सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है।
पिछले एक माह के दौरान 32 लाख 30 हजार उपभोक्ताओं को योजना लाभ देकर कंपनी स्तर पर कुल 153 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान की गई है। योजना के अंतर्गत उपभोक्ता को प्रथम सौ यूनिट घरेलू खपत पर मात्र 100 रुपए का बिल जारी किया जाता है, प्रतिमाह 150 यूनिट अधिकतम खपत होने पर योजना की पात्रता रहती है। तीस दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत होने पर पात्रता नहीं आती।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा इंदौर जिले के 4.75 लाख उपभोक्ता अटल गृह ज्योति योजना से लाभान्वित हुए हैं। धार जिले के 3.10 लाख, उज्जैन जिले के 2.97 लाख, खरगोन जिले के 2.87 लाख, रतलाम जिले के 2.41 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। अन्य जिले में लाभान्वित होने वाले घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 90 हजार से लेकर सवा दो लाख के बीच दर्ज हुई।





