पुंजापुरा (बाबू हनवाल)। यह गर्व का क्षण है, जब आधुनिक तकनीक और नवाचार की दुनिया में अंबिका कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इंदौर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रोबोटिक एवीएम इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड की राज्य स्तरीय रोबोटिक्स प्रतियोगिता में विद्यालय की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल किए।
इंदौर में आयोजित इस प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय रोबोटिक्स प्रतियोगिता में प्रदेशभर की लगभग 300 टीमों ने सहभागिता की। अंबिका कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, पुंजापुरा की अंबिका जीनियस जूनियर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस विजेता टीम में अवि जामले, अभिनव मीणा, वीर मालवीय, कार्तिक वास्केल, कार्तिक सिसोदिया एवं संयम पाटीदार शामिल रहे।

इसी प्रतियोगिता में विद्यालय की काइनेटिक रोबोकिंग मिडिल टीम ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम में चिराग सावनेर, सुधांशु कर्मा, रोहित कन्नौजे एवं गणेश देवड़ा ने अपनी तकनीकी दक्षता का प्रभावी प्रदर्शन किया। वहीं अंबिका टेक टाइटन सीनियर टीम ने भी राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस टीम के प्रतिभागी हर्षित सेन, आशीष कर्मा, मोहम्मद फैज एवं अथर्व पवार रहे।
तकनीकी प्रशिक्षण-
प्रतियोगिता में छात्रों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्रदान करने में रोबोटिक इंचार्ज राहुल राठौर की अहम भूमिका रही। जूनियर टीम के कोच किशोर मालवीय, मिडिल टीम के कोच विजय जोशी तथा सीनियर टीम के कोच राहुल राठौर ने छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण और प्रेरणा दी।
राष्ट्रीय स्तर की ओर कदम-
प्रतियोगिता में विजेता रही टीमें अब राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगी, जहां वे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
संस्था का विजन-
संस्था संचालक बीएल सेन एवं प्राचार्य राकेश सेन ने बताया कि अंबिका कॉन्वेंट पिछले लगभग तीन वर्षों से इस प्रतियोगिता में भाग ले रहा है और हर वर्ष उत्कृष्ट परिणाम देता आ रहा है। संस्था का उद्देश्य विद्यार्थियों को कम उम्र में ही कंप्यूटर, रोबोटिक्स, प्रोग्रामिंग और कोडिंग जैसी आधुनिक शिक्षा से जोड़ना है, ताकि उनमें नवाचार की सोच विकसित हो और उनका भविष्य उज्ज्वल बने।
संस्था के मार्गदर्शक लखन सेन, योगेश सेन एवं वरिष्ठ शिक्षक हरिओम लोटन, प्रीति सेन, राधेश्याम सोलंकी, नरेश चौहान सहित अन्य शिक्षकों ने विजेता छात्रों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अंबिका कॉन्वेंट के विद्यार्थियों की यह सफलता न केवल विद्यालय बल्कि पूरे पुंजापुरा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है, जो यह सिद्ध करती है कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी तकनीक की दुनिया में नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं।





