शिक्षा

अक्षर आत्मा की सुंदरता का दर्पण होते हैं

Share

 

हाईस्कूल सेवनिया में साइकिल वितरण समारोह, विधायक मुरली भंवरा ने विद्यार्थियों को दिया प्रेरक संदेश

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। अक्षर केवल लिखने का माध्यम नहीं, बल्कि व्यक्ति के व्यक्तित्व और आत्मा की सुंदरता का दर्पण होते हैं। सुंदर लेखन से व्यक्ति की चारित्रिक विशेषताएं झलकती हैं और शिक्षा ही वह आधार है, जो स्वाभिमान के साथ जीवन जीने की शक्ति देती है।

यह विचार हाईस्कूल सेवनिया में आयोजित निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुरली भंवरा ने व्यक्त किए।

विधायक भंवरा ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण का महत्व बताते हुए कहा कि छात्र जीवन में एक स्पष्ट लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थियों के उत्कर्ष के लिए सतत प्रयासशील रहने की बात कही। इसी क्रम में उन्होंने कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की घोषणा करते हुए प्रथम स्थान पर 5100 रुपये, द्वितीय पर 2100 रुपये तथा तृतीय स्थान पर 1100 रुपये की राशि से पुरस्कार देने की घोषणा की।

निःशुल्क साइकिल योजना से शिक्षा की मुख्यधारा में जुड़ेंगे वनांचल के छात्र-
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के वरिष्ठ शिक्षक ब्रदीलाल तंवर ने की। स्वागत भाषण संस्था के प्राचार्य मोहन मंसारे ने दिया। विशेष अतिथि के रूप में सरपंच प्रतिनिधि रामप्रसाद जाटवा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेश प्रताप सिंह एवं मुकेश दांगी उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने कहा कि दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क साइकिल योजना वरदान साबित हो रही है, जिससे अभावग्रस्त बच्चे नियमित रूप से विद्यालय पहुंचकर शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ पा रहे हैं।

सरस्वती वंदना से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ-
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कक्षा दसवीं की छात्रा किरण किकरिया ने भावपूर्ण सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर शिक्षकों धर्मेंद्र सौरठ, मेहमूद शाह, अनिल मकवाना, दिलीप कर्मा, दिनेश चौहान, श्रीमती शीला चावड़ा, गीता कोठारी, अंजली सिसौदिया, राधेश्याम मालवीय सहित अन्य ने अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत-अभिनंदन किया।

34 पात्र छात्र-छात्राओं को मिली साइकिल-
समारोह में कुल 34 पात्र बालक-बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गईं। विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम का संचालन राजेश तंवर ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन नेमीचंद भूसारिया ने माना।

Back to top button