स्वास्थ्य

सीएमएचओ डॉ. बेक की सख्ती: प्रायवेट क्लीनिकों से लेकर सरकारी अस्पतालों तक किया औचक निरीक्षण

डॉक्टर न मिलने पर क्लीनिकों को नोटिस की चेतावनी, सरकारी संस्थाओं में सेवाओं और साफ-सफाई के दिए कड़े निर्देश

Share

 

देवास। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर निगरानी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने शुक्रवार को कई प्रायवेट क्लीनिकों और सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कहीं डॉक्टर गायब मिले। व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए गए। सीएमएचओ ने स्पष्ट कहा कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण एवं सुगम स्वास्थ्य सेवाएं देना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

अस्पतालों में कार्रवाई का संकेत-
डॉ. बेक ने आरोग्य पॉली क्लीनिक एवं डे केयर सेंटर, नेवरी का औचक निरीक्षण किया। यहां क्लीनिक का पंजीयन तो सीएमएचओ कार्यालय में हुआ था, लेकिन निरीक्षण के दौरान चिकित्सक मौके पर नहीं मिले, जिस पर नाराजगी जताई गई।

इसके बाद सीटी केयर हॉस्पिटल, हाटपिपल्या का निरीक्षण किया। अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों की जानकारी ली। आयुष्मान योजना में अस्पताल द्वारा ऑनलाइन इम्पेनलमेंट आवेदन किया गया था, जिसकी सत्यापन प्रक्रिया और मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए।

सीएमएचओ ने बागली बीएमओ को निर्देश दिए कि राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों और अपंजीकृत क्लीनिकों पर नियमित कार्रवाई की जाए।

सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में मिली कई कमियां, सुधार के निर्देश:

उप स्वास्थ्य केंद्र, राजोदा- आयोजित ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का निरीक्षण किया। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीबी सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।

सीएमएचओ ने निर्देश दिए कि अनमोल पोर्टल में 100% एंट्री सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य योजनाओं की IEC सामग्री का प्रचार-प्रसार बढ़ाया जाए। स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता गांव में नियमित भ्रमण कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें।

उप स्वास्थ्य केंद्र, अलरावदा- स्वास्थ्य गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। जन आरोग्य समिति की बैठक में नागरिकों के हित में आवश्यक निर्णय लेने के निर्देश दिए। पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड नियमित रूप से बनवाने को कहा।टीकाकरण और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने पर जोर दिया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हाटपिपल्या- निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष, ओपीडी और अन्य विभागों का निरीक्षण किया। भर्ती प्रसूताओं से बातचीत कर सेवाओं की गुणवत्ता जानी गई। साफ-सफाई और रिकॉर्ड अपडेट रखने के निर्देश दिए।

सीएमएचओ ने मेडिकल ऑफिसर एवं स्टाफ को आदेश दिए कि गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन, स्वास्थ्य जांच,हाई-रिस्क मामलों की पहचान और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित किया जाए। साथ ही परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार कैंप आयोजित करने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण में मौजूद अधिकारी-
निरीक्षण के दौरान उप जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर, बीएमओ बागली डॉ. हेमंत पटेल, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉ. ऋषि श्रीवास्तव, डॉ. महिपालसिंह, अजय डेविडा, सुशांतसिंह तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button