नेशनल लोक अदालत: मिलेगा संपत्तिकर और जलकर पर छूट का लाभ

देवास। शहर के उन लोगों के लिए बड़ा मौका आया है जो अभी तक अपना संपत्तिकर और जलकर नहीं जमा कर पाए हैं।
13 दिसंबर, शनिवार को होने वाली नेशनल लोक अदालत में नगर निगम बकाया कर जमा करने पर सरचार्ज (अधिभार) में नियमानुसार छूट दे रहा है।
कहां-कहां लगे रहेंगे शिविर?
– नगर निगम कार्यालय।
– जवाहर चौक स्थित ज़ोन कार्यालय।
– उज्जैन रोड बस स्टैंड।
– न्यायालय परिसर।
आयुक्त दलीप कुमार के निर्देश पर निगम कार्यालय में विशेष काउंटर भी बना दिए गए हैं, जहां कर्मचारी कर जमा कराने के साथ-साथ पूरी जानकारी भी देंगे।करदाताओं के लिए बैठने और पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई है।
समय-
निगम कार्यालय: सुबह 9 बजे से कार्य समाप्ति तक
न्यायालय परिसर: प्रातः 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक
नागरिकों से अपील:
नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और 13 दिसंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में अपने संपत्तिकर व जलकर की बकाया राशि जमा कर छूट का फायदा जरूर उठाएं।



