क्राइम

आंगन से उठा ले गया 2 क्विंटल सरिया, CCTV और मुखबिर सूचना से पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

 

थाना सतवास पुलिस की प्रभावी कार्रवाई, चोरी का आरोपी गिरफ्तार

देवास। जिले के थाना सतवास क्षेत्र में हुई लोहे के सरिया चोरी की वारदात का पुलिस ने त्वरित और सटीक कार्रवाई करते हुए पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने न केवल चोरी का आरोपी गिरफ्तार किया, बल्कि उसके कब्जे से चोरी गया लोहे का सरिया भी बरामद कर लिया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत की गई, जिसमें CCTV कैमरों और मुखबिर तंत्र की अहम भूमिका रही।

आंगन से हुआ था सरिया चोरी-
फरियादी ने थाना सतवास में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 दिसंबर को उसके घर के आंगन में रखा लगभग 2 क्विंटल लोहे का सरिया, जिसकी कीमत ₹12,000 है, कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। शिकायत के आधार पर थाना सतवास में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

CCTV से मिली अहम कड़ी-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सतवास निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

टीम ने “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के अंतर्गत क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले तथा विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की।

आरोपी गिरफ्तार, चोरी स्वीकार-
पुलिस ने संदिग्ध रामबिलास पिता बद्री प्रसाद, उम्र 35 वर्ष, निवासी डाबरी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने सरिया चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के कब्जे से चोरी गया लोहे का सरिया बरामद किया गया। फिलहाल आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

जब्त माल-
लोहे का सरिया 1 क्विंटल। अनुमानित कीमत 6,000 रुपए।

टीम की सराहनीय भूमिका-
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी सतवास निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उनि विजय जाट, प्रधान आरक्षक गणेश रावत, आरक्षक लोकेन्द्र शर्मा एवं आरक्षक अनिल भाभर की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button