खिलाड़ी के समान विद्यार्थी लक्ष्य को पाने के लिए अपने अध्ययन की समीक्षा करें- प्रभारी प्राचार्य मानधन्या

सतवास। खेल में विजय के लिए खिलाडी हर दौर के बाद अपने कोच से समीक्षा कर अच्छे परिणाम के लिए खेल में सुधार करता है, उसी प्रकार विद्यार्थियों को भी अपने अध्ययन की समीक्षा कर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य करना चाहिए।
प्रभारी संकुल प्राचार्य सुभाष मानधन्या ने सांसद खेल महोत्सव के प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में कहा कि दो दिवसीय महोत्सव में हम सभी ने देखा कि मैच जीतने के लिए टीम व उसका कोच संगठित होकर जीतने के लिए भरकस प्रयास करते हैं। जिससे परिणाम अनुकुल आता है। वही खेल से ही सकारात्मक ऊर्जा का संग्रहण होता है। जिससे मन-मस्तिष्क तरोताजा रहता है।
इस अवसर पर खेल शिक्षक सलीम खान ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव मे सतवास संकुल स्तरीय स्पर्धा हुई। इसमे क्रिकेट की सात, खो-खो की 6 , कबडडी की 11 टीम ने भाग लिया। बालक व बालिका कि क्रिकेट स्पर्धा में सांदीपनी शाउमावि सतवास विजेता रहा। खो-खो मे बालक वर्ग से ताज मेमोरियल स्कूल व बालिका से सांदीपनी शाउमावि सतवास, कबडडी मे बालक वर्ग से आर्यन हायर सेकंडरी स्कूल सतवास व बालिका मे सांदीपनी शाउमावि सतवास विजेता रही।
दौड मे भी विर्द्यािथयों ने भाग लिया जिसमे विशाल ठाकुर, अनुराग गुर्जर, रामेश्वर सहित अनेक बच्चे विजेता रहे। सांदीपनी शाउमावि सतवास के प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र संस्था के शिक्षको के हाथो वितरीत कराया।
समारोह मे वरिष्ठ शिक्षिका दीपिका जोशी, सुनील राठौर, खेल शिक्षक सलीम खान, राहुल पचार, मनोज राठौर, सुदामा यादव, सुमीत बोहरे के हाथो प्रमाण पत्र वितरण हुआ। सुनील कुशवाह, ओमप्रकाश सावले का भी विशेष सहयोग रहा।



