क्राइम

सुरक्षा, संवेदना और साइबर सतर्कता का संदेश: पुलिस की जनचौपाल में टीआई जाटव ने ग्रामीणों को किया जागरूक

Share

 

सिरोल्या (अमर चौधरी)। जब कानून केवल डर का नहीं, बल्कि विश्वास और संवेदनशीलता का माध्यम बनता है, तब समाज सुरक्षित होता है।

इसी सोच के साथ ग्राम सिरोल्या में आयोजित पुलिस की जनचौपाल में बरोठा थाना टीआई सवितासिंह जाटव ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। साइबर ठगी से बचाव, आपात स्थिति में तुरंत मदद और मानवता को बचाने वाली राहवीर योजना जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों से ग्रामीणों को जागरूक किया।

टीआई सवितासिंह जाटव एवं सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर मंडलोई ने लोगों को सायबर फ्राड फ्रॉड के बारे में बताया एवं कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए 1930 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं एवं पुलिस को सूचना दे। किसी अनजान नंबर पर वीडियो कॉल नहीं करने, अपने कोई भी अकाउंट डिटेल पर्सनल आईडी के संबंध में जानकारी नहीं देने का सुझाव दिया गया। अपना मोबाइल नंबर, अपना पासवर्ड, अपने एटीएम का नंबर, एकाउंट नंबर, पैन नंबर किसी अनजान व्यक्ति को शेयर नहीं करने का सुझाव दिया।

डायल 112 के बारे में बताया। पुलिस सहायता के लिए डायल 112 पर संपर्क करें। कोई घटना घटित हो जाए एक्सीडेंट की तो 112 पर सूचना अवश्य दे। ऑपरेशन त्रिनेत्रम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। कैमरे लगाने के फायदे गिनाए। राहवीर योजना के बारे में बताया गया कि यदि कोई घायल रोड पर पड़ा है और उसे इलाज की सख्त आवश्यकता है तो आप तत्काल उसे अस्पताल भेजिए। डायल 112 पर सूचना दीजिए, आपको पुलिस परेशान नहीं करेगी ना ही आपको न्यायालय के समक्ष या पुलिस के समक्ष कथन देने हेतु बाध्य किया जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार आपको राहवीर योजना के तहत सम्मानित करेगी। आपको ₹25000 की राशि भी आपके अकाउंट नंबर में सम्मान के तौर पर दी जाएगी।

आपकी एक मदद से किसी घायल व्यक्ति जो मौत के घड़ी से गुजर रहा है वह किसी का बेटा है, किसी बहन का भाई है, किसी पत्नी का पति है, किसी बच्चे का बाप है हो सकता है, उसका परिवार उसका इंतजार कर रहा हो और वह उस मौत की घड़ी से गुजर रहा हो ऐसे परिवार का एक मात्र मुखिया जो अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है उसकी जान बच जाएगी, के संबंध बताया गया। जन चौपाल में कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button