क्राइम

बरझाई घाट के जलेबी मोड़ पर टाइल्स से भरा ट्रक खाई में गिरा

Share

 

चालक स्टेयरिंग में फंसा, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला

पुंजापुरा (बाबू हनवाल)। क्षेत्र में यातायात दबाव और खतरनाक मोड़ों के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बुधवार दोपहर बरझाई घाट के जलेबी मोड़ पर टाइल्स से भरा एक ट्रक ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

दुर्घटना में चालक स्टेयरिंग में फंस गया, जिसे राहगीरों और डायल-112 की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

चापड़ा के घनतालाब घाट के बंद होने के कारण वर्तमान में सभी भारी व हल्के वाहन वैकल्पिक मार्ग से चापड़ा होते हुए पुंजापुरा मार्ग से गुजर रहे हैं। इससे क्षेत्र में यातायात का दबाव अत्यधिक बढ़ गया है और बरझाई घाट के जलेबी मोड़ जैसे खतरनाक स्थानों पर बार-बार हादसे हो रहे हैं।

बुधवार दोपहर करीब तीन बजे गुजरात के मोरबी से कन्नौद स्थित ए वन टाइल्स एंड ग्रेनाइट्स दुकान पर टाइल्स लेकर जा रहा ट्रक बरझाई घाट के जलेबी मोड़ पर ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गया और सीधे खाई में जा गिरा। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक सुमेर पिता गिरधारीलाल मेघवाल (33 वर्ष), निवासी रनसी थाना भीलवाड़ा जिला जोधपुर, वाहन की स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया। वहीं उसके साथ मौजूद गभुर पिता कबीर अहमद (32 वर्ष) सुरक्षित बाहर निकल आया।

घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों ने तुरंत डायल-112 पर कॉल किया। मौके पर तैनात आरक्षक अनिल सुनारतिया एवं अजय राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहगीरों के सहयोग से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत की। चालक का पैर वाहन में फंसा होने के कारण उसे निकालना मुश्किल हो रहा था, जिसके बाद आरी मशीन की मदद से ट्रक का हिस्सा काटकर घायल को बाहर निकाला गया।

घायल चालक को तत्काल डायल-112 वाहन से शासकीय अस्पताल बागली पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया।

दुर्घटना के चलते बरझाई घाट पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी घनतालाब घाट बंद होने के दौरान इसी जलेबी मोड़ पर कई वाहन पलट चुके हैं। स्थानीय नागरिकों सुरेश भुरिया, संतोष मुजाल्दे सहित अन्य लोगों ने इस मोड़ पर जाम के समय पुलिस कर्मियों की तैनाती और यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button