खेत-खलियान

इंदौर बुधनी रेलवे लाइन से प्रभावित किसानों की किसान न्याय यात्रा

Share

 

ट्रैक्टर रैली निकालकर चार गुना मुआवजे की मांग

इंदौर। इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन परियोजना से प्रभावित इंदौर एवं देवास जिलों के किसानों ने अपने अधिकारों की आवाज बुलंद करते हुए संयुक्त रूप से किसान न्याय यात्रा के तहत ट्रैक्टर रैली निकाली।

बड़ी संख्या में किसानों की सहभागिता वाली इस रैली में कांग्रेस नेता सत्यनारायण पटेल भी शामिल हुए। रैली के माध्यम से किसानों ने स्पष्ट किया कि यदि उन्हें बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा नहीं दिया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

किसान नेता हंसराज मंडलोई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि क्षेत्र के राघोगढ़ से ट्रैक्टर रैली की शुरुआत की गई। देवास जिले के किसानों के साथ तालमेल बनाते हुए इंदौर जिले के किसान ग्राम कनाड़ा से रैली निकालकर जिले के अंतिम गांव सेमलिया पहुंचे। यहां नदी के दोनों किनारों पर इंदौर और देवास जिलों के किसानों की संयुक्त सभा आयोजित हुई, जिसमें रेलवे परियोजना से प्रभावित भूमि, मुआवजा और किसानों की भविष्य की आजीविका पर चर्चा की गई।

संयुक्त सभा के पश्चात दोनों जिलों के किसान एकजुट होकर इंदौर जिले की खुड़ैल तहसील मुख्यालय पहुंचे। वहां किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन से प्रभावित किसानों को बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा दिया जाए तथा धन तालाब से कलवार घाट तक प्रस्तावित रेलवे लाइन के रूट में परिवर्तन किया जाए, जिससे उपजाऊ कृषि भूमि और किसानों की आजीविका सुरक्षित रह सके।

इस अवसर पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और उनकी जायज मांगों का समर्थन करेगी। किसानों ने यह भी याद दिलाया कि हाल ही में देवास कलेक्टर, बागली विधायक मुरली भंवरा और खातेगांव विधायक आशीष शर्मा द्वारा किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने का भरोसा दिलाया गया था। अब उस आश्वासन पर अमल किया जाना चाहिए।

किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button