बायपास के अर्जुन बड़ौदा और बेस्ट प्राइस के सामने के ब्रिज का निर्माण जनवरी माह के अंत तक होगा पूरा

जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने ब्रिज की प्रगति का मौके पर पहुंच कर लिया जायजा
इंदौर। जल संसाधन मंत्री एवं सांवेर क्षेत्र के विधायक तुलसीराम सिलावट ने सांवेर क्षेत्र का सघन भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बायपास रोड पर निर्माणाधीन अर्जुन बड़ौदा ब्रिज के कार्यों की प्रगति का स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया।
मंत्री श्री सिलावट ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ब्रिज का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ हर हाल में जनवरी माह के अंत तक पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्य की गति बढ़ाई जाए, 24 घंटे निर्माण कार्य जारी रहे और आवश्यकता अनुसार श्रमिकों की संख्या भी बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि यह ब्रिज यातायात की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। वाहन चालकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए ब्रिज निर्माण पूर्ण होने तक डायवर्सन मार्ग की मरम्मत, पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था तथा सुगम यातायात सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के बावजूद यातायात बाधित नहीं होना चाहिए।
इसी क्रम में मंत्री श्री सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में बेस्ट प्राइस के सामने निर्माणाधीन ब्रिज की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस ब्रिज को भी जनवरी माह के अंत तक पूर्ण करने के प्रयास किए जाएँ। इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के रीजनल अधिकारी श्री श्रवण कुमार सिंह से मोबाइल पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
श्री सिलावट ने कहा कि इन दोनों महत्वपूर्ण ब्रिजों का शीघ्र निर्माण क्षेत्र के नागरिकों, व्यापारियों तथा आम वाहन चालकों के लिए अत्यंत राहत प्रदान करेगा। प्रशासन और निर्माण एजेंसी समन्वय से कार्य कर समय सीमा का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।



