बाबा साहब अंबेडकर ने देश के हर नागरिक को अधिकार संपन्न बनाया

देवास। बाबा साहब अंबेडकर इस देश के ऐसे नेता रहे हैं जिन्होंने देश के हर वर्ग के लिए काम किया, उन्हें अधिकार संपन्न बनाया। आज हम जिस प्रजातंत्र में स्वच्छंदता के साथ अपनी बात कह रहे हैं, यह सब अधिकार बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से हमें दिए हैं।
उक्त विचार बाबा साहब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस द्वारा उज्जैन चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम एवं जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने व्यक्त किए। इसी के साथ कहा कि बाबा साहब ने देश के हर वर्ग को ऊपर उठाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आज के दिन हम संकल्प ले कि हम बाबा साहब के बताएं मार्ग पर चलकर देश के हर वर्ग को साथ लेकर काम करेंगे यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धा होगी। इसी के साथ सभी को संविधान की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार रूपेश कल्याणे ने माना।
इस अवसर पर पूर्व महापौर रेखा वर्मा, गुरु चरणसिंह सलूजा, नज़र शेख़, ज्ञानसिंह दरबार, विक्रम मुकाती, डॉ मंसूर शेख, भागीरथ मालवीय, अनिल गोस्वामी, कल्याणसिंह पवार, निलेश वर्मा, मनोज सांगते, अजय सिंह, राजेश राठौर, चंद्रपालसिंह सोलंकी, दिलीप सिंह, पंकज धारू, महेंद्र धारू उपस्थित थे।



