देवास

किशनगढ़ में ट्रांसफार्मर जलने से बिजली गुल, ग्रामीण परेशान

Share

 

सिरोल्या (अमर चौधरी)। ग्राम पंचायत पटाड़ी के गांव किशनगढ़ में ट्रांसफार्मर जलने से बिजली सप्लाय पूरी तरह बाधित हो गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 300 की आबादी वाले गांव में ट्रांसफार्मर जलने से लोग परेशान हैं। रात में गांव में ब्लैकआउट जैसा नजारा छा गया है। लोगों को रात में मच्छरों का भी शिकार होना पड़ रहा है। रात में जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बना हुआ है। ग्रामवासियों को पेयजल सहित कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग गांव में जले ट्रांसफार्मर के बदले 63 हाॅर्सपावर का लगाने के लिए भेजा था, किंतु लोड अधिक होने से कर्मचारियों को ग्रामीणों ने मना कर दिया। ग्रामीण 100 हाॅर्सपावर के ट्रांसफार्मर की मांग कर रहे हैं।

सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र बागवान ने बताया, कि बिजली नहीं होने से ग्रामवासी काफी परेशानी से जूझ रहे हैं। बिजली विभाग में सूचना करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। कम क्षमता वाला ट्रांसफार्मर होने के चलते कई बार जल चुका है। समय रहते यहां 100 हाॅंर्सपावर का ट्रांसफार्मर लगाया जाए। इधर, मामले में बिजली वितरण केंद्र डबलचौकी के कनिष्ठ यंत्री नरेंद्र बेले ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में है। वरिष्ठ अधिकारियों से बात की गई है। जल्द ही क्षमता पूर्ण ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button