क्राइम

घर में मिली व्यक्ति की लाश, चेहरे व गर्दन पर चोट के निशान

Share

 

पास मिला चाकू व जहर की शीशी, पुलिस जांच में जुटी, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

उदयनगर (बाबू हनवाल)। ग्राम बारियापुरा में शुक्रवार रात एक घर के अंदर 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना के समय मृतक की पत्नी घर पर मौजूद थी, लेकिन अब तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।

पुलिस के अनुसार उदयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बारियापुरा निवासी महेश पुत्र रूपसिंह अखाड़े का शव घर में पड़े होने की सूचना शुक्रवार रात करीब 11 बजे डायल-112 पर मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन थाना क्षेत्र से घटनास्थल की दूरी करीब 35 किलोमीटर होने और रास्ता जर्जर होने के कारण पुलिस रात करीब 2 बजे घटनास्थल पर पहुंच सकी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को महेश का शव घर के अंदर पड़ा मिला। शव के चेहरे और गर्दन पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। इसके अलावा लाश के पास एक चाकू और जहर की शीशी भी मिली है, जिससे मामला और अधिक उलझ गया है। पुलिस को मौके पर किसी तरह की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी कि यह हत्या है या किसी अन्य कारण से हुई मौत।

उदयनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल बागली भेजा। शनिवार को डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी पुलिस को नहीं मिली है, जिस कारण मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

हर एंगल से कर रहे हैं जांच-
थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दे ने बताया कि लाश घर के अंदर मिली है और चेहरे व गर्दन पर चोट के निशान साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। यह हत्या है या आत्महत्या इसके बारे में स्पष्ट नहीं कह सकते। अंतिम निष्कर्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा।

मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि महेश शराब पीने का आदी था और उसका आएदिन पत्नी से विवाद होता रहता था। घटना वाले दिन भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। उस समय पिता पास ही एक मृत्युभोज कार्यक्रम में गए हुए थे। पुलिस ने बताया कि अभी पत्नी से विस्तार से पूछताछ नहीं हो सकी है।

फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि यह मामला हत्या का है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है। गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं और लोग पुलिस जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button