बेड़ाखाल के पास बाइक सवार की संदिग्ध मौत

– पेड़ से बाइक टकराई या किसी वाहन ने मारी टक्कर
– दुर्घटना कैसे हुई, पुलिस जांच में जुटी
उदयनगर (बाबू हनवाल)। पुंजापुरा-बड़वाह मार्ग पर किशनगढ़ के बेड़ाखाल के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने बाइक सवार एक युवक को सड़क किनारे मृत अवस्था में देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त की। पुलिस दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार सालीखेड़ा थाना बलवाड़, जिला खरगोन निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र पुत्र अचले भोपाल से बाइक पर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि मौत कैसे हुई? पुलिस जांच कर रही है कि क्या बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई? या फिर तेज रफ्तार वाहन बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया? मौके के हालात पर पुलिस निष्कर्ष पर पहुंचने का प्रयास कर रही है। युवक के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया। शव को पीएम के लिए भेजा गया और फिर स्वजनों को सौंप दिया गया। बागली एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने मामले को गंभीर मानते हुए घटनास्थल का खुद निरीक्षण किया। उन्होंने फील्ड में टीम को अलग-अलग एंगल से जांच करने के निर्देश दिए। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास मिले निशानों के आधार पर दुर्घटना के सही कारण तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।



