देवास
आर्मी की ट्रेनिंग पूरी करके लौटे जवान ने खाटू श्याम के किए दर्शन

भौंरासा (मनोज शुक्ला)। नेवरी फाटा स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पर भक्त दिनभर दर्शन करने के लिए आते हैं। गांव नानाधारा खेड़ी के युवा ने अपनी आर्मी की ट्रेनिंग पूरी कर बाबा खाटू श्याम के दर्शन किए। ग्रामीणजनों ने ढोल व डीजे से जुलूस निकाला। श्री खाटू श्याम सेवा समिति ने खाटू श्याम मंदिर पर निलेश पिता अशोक यादव का स्वागत किया।



