देवास

समाज बंधुओं को बाबा साहब की तस्वीर भेंट कर शिक्षा के प्रति जागरूक करना है- श्री अस्ताया

Share

 

शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य अब तक प्रदेशभर में 500 तस्वीर निशुल्क वितरित की

देवास। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी पश्चिम क्षेत्र आरक्षित वर्ग अधिकारी-कर्मचारी संघ पदाधिकारी जगदीश अस्ताया ने बिट्ठलदास परमार को बाबासाहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट की।

श्री अस्ताया अपनी ड्यूटी के साथ ही समाज सेवा में सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे हैं। समाज बंधुओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अब तक 500 तस्वीर एवं तथागत गौतम बुद्ध की मोमेंटो भेंट कर चुके हैं। समाजसेवी रणछोड़लाल अस्ताया ने कहा कि समाज सेवा, पर्यावरण एवं अंबेडकर मिशन के अग्रदूत हैं श्री अस्ताया। जो अब तक प्रदेशभर के जिले सहित कई टोलें मजरों में बाबा साहब की तस्वीर भेंट कर चुके हैं। बाबा साहब की तस्वीर को घर-घर जाकर भेंट करने का उद्देश्य समाज के दबे कुचले लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाना है।

स्थानीय नेहरू नगर के भेरुलाल कल्थिया, संतोष अस्ताया, ओमगुरु जैसे कई समाज बंधुओं को अब तक निःशुल्क तस्वीर भेंट की जा चुकी है और निरंतर यह कार्य जारी रहेगा। इस अवसर पर लक्ष्मण परमार, दिनेश परमार, रामचंद्र सूर्यवंशी, रणछोड़लाल अस्ताया, संतोष अस्ताया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संतोष अस्ताया ने किया। आभार विट्ठल दास परमार ने माना।

Related Articles

Back to top button