सर्वोत्तम नमकीन दुकान चोरी का खुलासा, 3 शातिर आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

देवास। सर्वोत्तम नमकीन दुकान से हुई नकदी चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी, कार, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त औजार जब्त किए हैं। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह सफलता मिली है।
5 अक्टूबर को फरियादी आयुष पिता दिनेश भुतड़ा निवासी चन्द्रशेखर मार्ग ने थाना कोतवाली आकर बताया कि उनकी सर्वोत्तम नमकीन की दुकान से चोर 1,50,000 नगदी चुरा ले गए। रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अपराध धारा 305(A), 331(4) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा उक्त घटना में शामिल आरोपियों की धड़पकड़ कर जब्त माल बरामद कर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्यामचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्रम के अंतर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों, तकनीकी विश्लेषण एवं सतत् निगरानी के आधार पर जांच प्रारंभ की। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने राजस्थान के पाली जिला में दबिश देकर चोरी में संलिप्त 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया, जिनसे चोरी की गई राशि में से 1,10,000 नगद, घटना में प्रयुक्त कार, सब्बल एवं मोबाइल फोन जब्त किए गए।
गिरफ्तार आरोपी-
1.माणकचंद कुमावत उम्र 35 वर्ष निवासी जेतहारण जिला पाली (राजस्थान)।
2. रतनलाल चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम महेसिया जिला पाली (राजस्थान)
3.सत्यनारायण कुमावत उम्र 38 वर्ष निवासी बर जिला पाली (राजस्थान)।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्यामचन्द्र शर्मा, उनि दीपक मालवीय, सचिन सोनगरा, प्रआर मनोज पटेल, सुनील देथलिया, नवीन देथलिया, रवि गरोड़ा, आर नवीन, आरक्षक सुजीत एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान व शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।



