खेत-खलियान

मांगों को लेकर किसानों ने बुलंद की आवाज

Share

 

ज्ञापन दिवस पर बाइक रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

देवास। किसानों की समस्याओं और उनके समाधान की मांग को लेकर सोमवार को भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन दिवस मनाया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान शहर के प्रमुख मार्गों से बाइक रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक एवं कलेक्टर के नाम अलग-अलग ज्ञापन सौंपे। ज्ञापनों में स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की समस्याओं को उठाते हुए उनके निराकरण की मांग की गई।

कलेक्टर ऋतुराज सिंह को दिए ज्ञापन में किसानों ने स्थानीय स्तर की प्रमुख समस्याएं उठाईं। इनमें खरीफ फसल में पिछले दो वर्षों की हुई भारी नुकसानी की राहत राशि शीघ्र दिलाने, सहकारी संस्थाओं में रासायनिक खाद की तत्काल व्यवस्था करने, हाटपिपल्या माइक्रो उद्वहन योजना में बनने वाले तालाबों का कार्य शीघ्र शुरू करने जैसी मांगें शामिल रहीं।

विधायक के नाम सौंपे ज्ञापन में किसानों ने खरीफ फसल की नुकसानी के बावजूद राहत राशि नहीं मिलने पर नाराज़गी जताई। उन्होंने सेटेलाइट पद्धति हटाकर फसल कटाई पद्धति को लागू करने की मांग पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में किसानों ने कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। सेटेलाइट पद्धति बंद कर फसल कटाई प्रयोग दोबारा शुरू करना, कृषि मंडियों में उपज का समर्थन मूल्य पर विक्रय सुनिश्चित करना, मंडियों में सभी कैमरे चालू रखना, खरीफ फसल की नुकसानी की पूर्ण भरपाई करना, देसी गाय के दूध पर ₹10 प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि देना, लैंड पुलिंग योजना को पूरे मध्यप्रदेश से समाप्त करना, पूर्वी रिंग रोड में किसानों को बाजार मूल्य के आधार पर उचित मुआवजा देना।

प्रधानमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं पर ध्यान दिलाते हुए यह मांगें की गईं कृषि आदान एवं कृषि यंत्रों पर जीएसटी पूर्णतः समाप्त किया जाए, किसानों के हित में नई आयात-निर्यात नीति बनाई जाए, कपास की इंपोर्ट ड्यूटी बहाल की जाए, कृषि में प्रयुक्त डीजल को जीएसटी दायरे में लाया जाए,
सभी फसलों की खरीद वर्षभर समर्थन मूल्य पर की जाए।

बड़ी संख्या में किसान रहे मौजूद-

प्रांत प्रचार प्रमुख गोवर्धनलाल पाटीदार, संभागीय सहमंत्री बहादुरसिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष हुकुमचंद पटेल, जिला मंत्री शेखर पटेल, नारायण मंडलोई, केदारमल पाटीदार गोकुलसिंह चौहान भगवान पटेल, आनंद मेहता, माखन नाहर, राकेश जाट, संजय जलोदिया, कालूसिंह राजपूत, रामनारायण यादव, अनिल पाटीदार, शिवशंकर गेहलोत सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसानों ने स्पष्ट कहा, कि यदि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

Related Articles

Back to top button