सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी भावभीनी विदाई, शिक्षा जगत ने किया सम्मान

क्षिप्रा (राजेश बराना)। शिप्रा संकुल परिसर में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े गणमान्य अतिथियों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए शिक्षकों के योगदान को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संकुल अंतर्गत आदिल पठान, कुसुम सोनी, ज्योति शर्मा सेवानिवृत्त हुए। इन्हें समारोहपूर्वक विदाई दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती उपस्थित थे। अन्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजय सोलंकी, डीपीसी ओपी दुबे, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल खुशाल, पूर्व प्राचार्य विजय श्रीवास्तव, चंद्रावती जाधव, प्राचार्य सिंगावदा अनिल सोलंकी, सांदीपनी विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र बंसल, मिर्जा मुशाइद बैग आदि उपस्थित थे। सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी ने की। कार्यक्रम संचालन कृष्णकांत शर्मा ने किया। आभार वरिष्ठ शिक्षक कैलाशचंद्र सोनी ने माना।



