क्राइम

ऑनलाइन ठगी का खुलासा, 930921 की धोखाधड़ी में 4 आरोपी गिरफ्तार

Share

8,56,000 नगद,16 एटीएम कार्ड,12 सिम कार्ड, 5 पासबुक एवं 5 मोबाइल फोन जब्त

देवास। पुलिस ने सायबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। ऑपरेशन सायबर के तहत हाटपीपल्या थाना पुलिस और जिला सायबर सेल की संयुक्त टीम ने महज़ कुछ ही दिनों में 9.30 लाख की धोखाधड़ी का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को धर दबोचा।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा 360-पुलिसिंग के अन्तर्गत जिलेवासियों को सायबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन सायबर” प्रारंभ किया गया है। इसी अनुक्रम में 16 जुलाई को आवेदक हरिओम पाटीदार निवासी हाटपीपल्या ने सायबर फ्रॉड के जरिए 9,30,921 रुपए ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए
ज़िला सायबर सेल देवास द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई व NCRP Portal पर सतत् मॉनिटरिंग की गई।

आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक श्री गेहलोद के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। थाना हाटपीपल्या में धारा 318(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। धोखाधड़ी की राशि 9,30,921 रुपए थी।

टेलीग्राम पर चैनल बनाकर ऑनलाइन ट्रेडिंग करवाकर लाभ अर्जित करवाने के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में राशि डलवाने वाले सायबर गिरोह के 4 आरोपियों को जिला देवास (मप्र) एवं बीकानेर, जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया।

कार्यप्रणालीः अपराध की विवेचना में पता लगा कि अपराधियों द्वारा टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर स्टोक मार्केट में ट्रेडिंग करवाकर अच्छा लाभ दिलवाने का लालच देकर किराए पर लिए गए बैंक खातों में फरियादी से राशि को डलवाई गई। तकनीकी साक्ष्यों की सुक्ष्मता से अध्ययन करते हुए पाया गया कि देवास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एक खाते में सायबर फ्रॉड की राशि ट्रांसफर की गई थी।

Amaltas hospital

पुलिस टीम ने तत्काल बैंक से संबंधित विवरण प्राप्त कर खाताधारक निखिल पिता विजय प्रताप सिंह निवासी लक्ष्मण नगर देवास को पुलिस अभिरक्षा में लिया। प्रारंभिक पूछताछ करने पर निखिल ने स्वीकार किया, कि उसने अपना बैंक खाता राजस्थान के कुछ अज्ञात व्यक्तियों को किराए पर दे रखा था। अनावेदक निखिल द्वारा बताये बयान के आधार पर पुलिस ने राजस्थान के बीकानेर और जयपुर में रह रहे आरोपियों की पहचान कर देवास और जयपुर में समन्वित कार्रवाई करते हुए कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8,56,000 रुपए नगद, 16 एटीएम कार्ड, 12 सिम कार्ड, 5 पासबुक एवं 5 मोबाइल फोन जब्त किए गए। उक्त आरोपियों में तीन आरोपी राजस्थान के एवं एक आरोपी देवास का निवासी है।

गिरफ्तार आरोपी-
1. राजेन्द्र पिता रामलाल स्वामी उम्र 21 साल निवासी बीकानेर हाल नंदगांव एवेन्यु जयपुर।
2. रितेश पिता रामलाल स्वामी उम्र 25 साल निवासी बीकानेर हाल नंदगांव एवेन्यु जयपुर।
3. विवेक पिता अजय कश्यप कुमार निवासी जयपुर।
4. निखिल पिता विजय प्रताप सिंह निवासी लक्ष्मण नगर देवास।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी हाटपीपल्या दीपक यादव, उनि चिन्तामण चौहान, उनि लोकेश कुशवाह, सउनि मनोज पटेल, आर दीपक कुशवाह, विकास राजावत, रोहित दसोरिया, निलेश परिहार एवं सायबर सेल टीम से मप्रआर गीतिका कानूनगो, प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button